कोरोना के बढ़ने की रफ्तार पर ब्रेक, एक दिन में 700 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य घोषित किए गए पर महाराष्‍ट्र का बुरा हाल

कोरोना के बढ़ने की रफ्तार पर ब्रेक, एक दिन में 700 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य घोषित किए गए पर महाराष्‍ट्र का बुरा हाल

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 24 लाख 02 हजार 250 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 163097 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 15859 पहुंच चुकी है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 3959 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 652 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में मंगलवार की शाम तक कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 20471 मामले पाए गए हैं।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1486 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 700 मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं जो कि एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी अवधि में 49 और मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को नए मरीजों की संख्‍या थोड़ी बढ़ी है। रविवार की शाम तक 1324 नए मरीज आए थे। सोमवार को 1540 नए मामले आए और मंगलवार को ये संख्‍या घटकर 1329 रह गई। बुधवार को 1486 नए मामले आए जो कि सोमवार के मुकाबले कम ही हैं। नए मरीजों के बढ़ने की रफ्तार पर जिस तरह अंकुश लगा है उससे लगता है कि कोरोना के मुकाबले भारत की जंग सही दिशा में जा रही है।

राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो बुधवार को जो 1486 नए मामले आए हैं उनमें से 1360 मामले देश के 8 राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। सबसे अधिक 552 मामले आज भी महाराष्‍ट्र से आए हैं जहां कोविड19 से पीडि़त मरीजों को आंकड़ा पांच हजार को पार करके 5221 हो गया है। नए मरीजों में दूसरे नंबर की बढ़ोतरी आज राजस्‍थान में हुई है जहां पिछले 24 घंटे में 225 नए मामले सामने आए हैं। कल तक दूसरे नंबर पर रहे गुजरात में आज 205 नए मामले आए हैं और नए मरीजों के मामले में राज्‍य तीसरे स्‍थान पर है। 118 नए मरीजों के साथ यूपी आज चौथे नंबर पर है जबकि बाद के स्‍थानों पर क्रमश: तमिलनाडु (76), दिल्‍ली (75), आंध्र प्रदेश (56) और मध्‍य प्रदेश (52) हैं। देश के बाकी सभी राज्‍यों को मिलाकर आज सिर्फ 126 नए मामले सामने आए हैं यानी बाकी देश में स्थिति तेजी से नियंत्रण में आती जा रही है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

813

120

24

अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड

17

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

35

19

1

बिहार

126

46

2

चंडीगढ़ 

27

14

0

छत्तीसगढ़

36

26

0

दिल्ली

2156

611

47

गोवा

7

7

0

गुजरात 

2272

144

95

हरियाणा

254

127

3

हिमाचल प्रदेश 

39

16

1

जम्मू एंड कश्मीर 

380

81

5

झारखंड

45

0

3

कर्नाटक

425

129

17

केरल

427

323

3

लद्दाख

18

14

0

मध्य प्रदेश 

1592

148

80

महाराष्ट्र 

5221

722

251

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

82

30

1

पुुडुचेरी

7

3

0

पंजाब

251

49

16

राजस्थान

1801

230

25

तमिलनाडु

1596

635

18

तेलांगना

945

194

23

त्रिपुरा

2

1

0

उत्तराखंड

46

19

0

उत्तर प्रदेश 

1412

165

21

वेस्ट बंगाल

423

73

15

भारत में कुल मामले

20471

3960

652

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना के खिलाफ जंग में दो वेबसाइट शुरू की गईं, जानें पूरी जानकारी

ICMR ने राज्यों को दिया निर्देश, 2 दिन तक कोरोना रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल न करें

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।